बुतों का ज़िक्र कर वाइ'ज़ ख़ुदा को किस ने देखा है
बुतों का ज़िक्र कर वाइ'ज़ ख़ुदा को किस ने देखा है
शरार-ए-संग मूसा के लिए बर्क़-ए-तजल्ला है
ये हिंदुस्तान है याँ पर बुतों का रोज़ मेला है
ख़ुदा जाने वो बुत ऐ 'मेहर' देवी है कि दुर्गा है
तसव्वुर उस सनम का है हमें का'बे से क्या मतलब
चराग़ अपना है दाग़-ए-दिल है जो मंदिर में जलता है
जुदा है ने'मत-ए-दुनिया से लज़्ज़त बोसा-ए-लब की
वो जोगी हो गया जिस ने ये मोहन भोग चक्खा है
बता जाएज़ है किस मज़हब में ख़ून-ए-बे-गुनाह ज़ालिम
तू हिन्दू है मुसलमाँ है यहूदी है कि तरसा है
किया काफ़िर ने काफ़िर 'मेहर' से मर्द-ए-मुसलमाँ को
जनेऊ रिश्ता-ए-तस्बीह दाग़-ए-सज्दा टीका है
(826) Peoples Rate This