ऐ 'मेहर' जो वाँ नक़ाब सर का
ऐ 'मेहर' जो वाँ नक़ाब सर का
तड़का हो जाएगा सहर का
अल्लाह रे तूल बलबे उलझाओ
है ज़ुल्फ़ का क़िस्सा रात-भर का
मख़्फ़ी की बयाज़ भी तो देखें
मज़मून तो ढूँढिए कमर का
बनता तो है ख़ाक से भी सोना
मुहताज नहीं फ़क़ीर ज़र का
दिल में है ख़याल-ए-चेहरा-ए-यार
हम-साया हूँ आइने के घर का
मीठा तेरे लब का किया है मुझ को
है रंग तो सुर्ख़ इस शकर का
(728) Peoples Rate This