रविश-ए-हुस्न-ए-मुराआत चली जाती है
रविश-ए-हुस्न-ए-मुराआत चली जाती है
हम से और उन से वही बात चली जाती है
उस जफ़ा-जू से बा-ईमा-ए-तमन्ना अब तक
हवस-ए-लुत्फ़-ओ-इनायात चली जाती है
मिल ही जाते हैं पशीमानी-ए-ग़म के अस्बाब
शौक़-ए-हिरमाँ की मुदारात चली जाती है
हम से हर-चंद वो ज़ाहिर में ख़फ़ा हैं लेकिन
कोशिश-ए-पुर्सिश-ए-हालात चली जाती है
दिन को हम उन से बिगड़ते हैं वो शब को हम से
रस्म-ए-पाबंदी-ए-औक़ात चली जाती है
उस सितमगर को सितमगर नहीं कहते बनता
सई-ए-तावील-ए-ख़यालात चली जाती है
निगह-ए-यार से पा लेते हैं दिल की बातें
शोहरत-ए-कश्फ़-ओ-करामात चली जाती है
हैरत-ए-हुस्न ने मजबूर किया है 'हसरत'
वस्ल-ए-जानाँ की यूँही रात चली जाती है
(1315) Peoples Rate This