दुआ में ज़िक्र क्यूँ हो मुद्दआ का
दुआ में ज़िक्र क्यूँ हो मुद्दआ का
कि ये शेवा नहीं अहल-ए-रज़ा का
तलब मेरी बहुत कुछ है मगर क्या
करम तेरा है इक दरिया अता का
कहाँ तक नाज़ उठाए आख़िर ऐ हुस्न
हवस तेरे मिज़ाज-ए-ख़ुद सता का
नहीं मालूम क्या ऐ शाह-ए-ख़ूबाँ
तुझे कुछ हाल अपने मुब्तिला का
बजा-ए-इस्म-ए-आज़म आप का नाम
वज़ीफ़ा है मिरा सुब्ह ओ मसा का
ग़ज़ब का सामना है आशिक़ों को
दयार-ए-हक़ में अफ़वाज-ए-बला का
निसार उन पर हुए अच्छे रहे हम
तक़ाज़ा था यही ख़ू-ए-वफ़ा का
गुनहगारो चलो अफ़्व-ए-इलाही
बहुत मुश्ताक़ है अर्ज़-ए-ख़ता का
तिरी महफ़िल में अहल-ए-दिल को जल्वा
नज़र आ जाएगा शान-ए-ख़ुदा का
उठाया है मज़ा दिल ने बहुत कुछ
मोहब्बत के ग़म-ए-राहत-फ़ज़ा का
जफ़ा को भी वफ़ा समझो कि 'हसरत'
तुम्हें हक़ उन से क्या चून-ओ-चरा का
(2504) Peoples Rate This