अपना सा शौक़ औरों में लाएँ कहाँ से हम
अपना सा शौक़ औरों में लाएँ कहाँ से हम
घबरा गए हैं बे-दिली-ए-हमरहाँ से हम
कुछ ऐसी दूर भी तो नहीं मंज़िल-ए-मुराद
लेकिन ये जब कि छूट चलें कारवाँ से हम
ऐ याद-ए-यार देख कि बा-वस्फ़-ए-रंज-ए-हिज्र
मसरूर हैं तिरी ख़लिश-ए-ना-तवाँ से हम
मालूम सब है पूछते हो फिर भी मुद्दआ
अब तुम से दिल की बात कहें क्या ज़बाँ से हम
ऐ ज़ोहद-ए-ख़ुश्क तेरी हिदायत के वास्ते
सौग़ात-ए-इश्क़ लाए हैं कू-ए-बुताँ से हम
बेताबियों से छुप न सका हाल-ए-आरज़ू
आख़िर बचे न उस निगह-ए-बद-गुमा से हम
पीराना-सर भी शौक़ की हिम्मत बुलंद है
ख़्वाहान-ए-काम-ए-जाँ हैं जो उस नौजवाँ से हम
मायूस भी तो करते नहीं तुम ज़-राह-ए-नाज़
तंग आ गए हैं कशमकश-ए-इम्तिहाँ से हम
ख़ल्वत बनेगी तेरे ग़म-ए-जाँ-नवाज़ की
लेंगे ये काम अपने दिल-ए-शादमाँ से हम
है इंतिहा-ए-यास भी इक इब्तिदा-ए-शौक़
फिर आ गए वहीं पे चले थे जहाँ से हम
'हसरत' फिर और जा के करें किस की बंदगी
अच्छा जो सर उठाएँ भी इस आस्ताँ से हम
(2289) Peoples Rate This