न छुटा हाथ से यक लहज़ा गरेबाँ मेरा
न छुटा हाथ से यक लहज़ा गरेबाँ मेरा
चश्म-ए-तर ही पे रहा गोशा-ए-दामाँ मेरा
जिस तरफ़ गुज़रे करे रू-ए-ज़मीं को गुलज़ार
सैर-ए-गुलशन से फिरे जब गुल-ए-ख़ंदाँ मेरा
खेलें आपस में परी-चेहरा जहाँ ज़ुल्फ़ें खोल
कौन पूछे है वहाँ हाल-ए-परेशाँ मेरा
बख़्त हैं शोर ये अपने ही कि वो नाैशीं लब
औरों का चश्मा-ए-हैवाँ है नमक-दाँ मेरा
औरों की आँखों को देखूँ हूँ मैं दीदार-नसीब
बना रोने को यही दीदा-ए-गिर्यां मेरा
दूर उस लब से जो गुज़रे है दिल-ए-पुर-ख़ूँ पर
जाने मेरा ही जिगर और ये दंदाँ मेरा
बे-अजल मरता रहा इश्क़ में उस के उम्र भर
कहूँ किस मुँह पे मैं 'हसरत' वो है जानाँ मेरा
(687) Peoples Rate This