आता हूँ जब उस गली से सौ सौ ख़्वारी खींच कर
आता हूँ जब उस गली से सौ सौ ख़्वारी खींच कर
फिर वहीं ले जाए मुझ को बे-क़रारी खींच कर
पहुँचा है अब तो निहायत को हमारा हाल-ए-ज़ार
ला उसे जिस-तिस तरह तासीर-ए-ज़ारी खींच कर
कोह-ए-ग़म रखती है दिल पर इस ख़िराम-ए-नाज़ से
ख़ज्लत-ए-रफ़्तार-ए-कब्क-ए-कोहसारी खींच कर
किस के शोर-ए-इश्क़ से यूँ रोता रहता है सदा
नाला ओ फ़रियाद ये अब्र-ए-बहारी खींच कर
बाँधूँ हूँ वारस्तगी का दिल में अपने जब ख़याल
बाँध ले जाएँ हमें ज़ुल्फ़ें तुम्हारी खींच कर
कल जो तू घर से न निकला उठ गया कर के दुआ
सुब्ह से ता-शाम मैं क्या इंतिज़ारी खींच कर
गालियाँ दे मार ले या क़त्ल कर मुख़्तार है
लाई अब तो याँ मुझे बे-इख़्तियारी खींच कर
साक़िया पैहम पिला दे मुझ को माला-माल जाम
आया हूँ याँ मैं अज़ाब-ए-होशयारी खींच कर
'हसरत' उस की बज़्म के जाने से रख मुझ को मुआफ़
मुफ़्त में रोएगा वाँ से शर्मसारी खींच कर
(734) Peoples Rate This