Sad Poetry of Hashim Raza Jalalpuri
नाम | हाशिम रज़ा जलालपुरी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Hashim Raza Jalalpuri |
जन्म की तारीख | 1987 |
ज़िंदगी क्या यूँही नाशाद करेगी मुझ को
ज़मीनों में सितारे बो रहा हूँ
ये उस की मर्ज़ी कि मैं उस का इंतिख़ाब न था
वो सब में हम को बार-ए-दिगर देखते रहे
वो मिरे शहर में आता है चला जाता है
विसाल-ओ-हिज्र के जंजाल में पड़ा हुआ हूँ
तुम चुप रहे पयाम-ए-मोहब्बत यही तो है
तू नहीं है तो तिरे हमनाम से रिश्ता रक्खा
तमाशा अहल-ए-मोहब्बत ये चार-सू करते
सारी रुस्वाई ज़माने की गवारा कर के
परिंदा क़ैद में कुल आसमान भूल गया
मुस्तक़िल हाथ मिलाते हुए थक जाता हूँ
मज़हब-ए-इश्क़ में शजरा नहीं देखा जाता
फ़ैसला हिज्र का मंज़ूर भी हो सकता है
दिल-मोहल्ला ग़ुलाम हो जाए
दश्त में ख़ाक उड़ाते हैं दुआ करते हैं
बदन से रूह हम-आग़ोश होने वाली थी