वक़्त का सूरज जलन के रूप में जब आ गया
वक़्त का सूरज जलन के रूप में जब आ गया
संग-तन पर धूप के सैलाब को रोका गया
पस्त हिम्मत के ज़रीये हो गया रद्द-ए-अमल
हम को बे-मक़्सद दिलासा दे के बहलाया गया
बे-ज़बाँ ज़ख़्मों को फ़र्त-ख़्वाहिशात-ए-ज़ीस्त को
जो न समझा ग़ैर-ज़िम्मेदार वो समझा गया
दर्द की लहरों ने रक्खा मुज़्तरिब अन्फ़ास को
नाम के तूफ़ाँ से जिस्म-ए-आरज़ू ढाँपा गया
आख़िरी बातों की रूपोशी के वो क़ाइल न थे
कहने वालों को मगर कहने से भी रोका गया
हम बचाते ही रहे उस को मोहब्बत से 'हसीर'
अपनी हरकत से मगर वो ख़ुद यहाँ पकड़ा गया
(822) Peoples Rate This