रात गुज़री कि शब-ए-वस्ल का पैग़ाम मिला
रात गुज़री कि शब-ए-वस्ल का पैग़ाम मिला
सो गए ख़्वाब की बाँहों में जो आराम मिला
ढूँडते रहिए शब-ओ-रोज़ उमीदों के क़दम
कूचा-ए-ज़ीस्त में ले दे के यही काम मिला
ख़ूबी-ए-बख़्त कि जब भूल चुका था सब कुछ
बेवफ़ाई का लब-ए-ग़ैर से इल्ज़ाम मिला
पा-पियादा था मगर राह में वो धूम मची
झुक के ताज़ीम से शहज़ादा-ए-अय्याम मिला
हम ने बेची नहीं जिस रोज़ मता-ए-ग़ैरत
इक पियाला भी न मय का हमें उस शाम मिला
मुख़्तसर ये है कि जब वक़्त-ए-विदा-ए-गुल था
ख़्वाब में आ के गले मुझ से वो गुलफ़ाम मिला
हम जुनूँ है कि नहीं राह में पूछेंगे 'नईम'
दश्त-ए-ग़ुर्बत में ये क्या कम है कि हमनाम मिला
(832) Peoples Rate This