बयान-ए-शौक़ बना हर्फ़-ए-इज़्तिराब बना
बयान-ए-शौक़ बना हर्फ़-ए-इज़्तिराब बना
वो इक सवाल कि जिस का न कुछ जवाब बना
मैं एक बाब था अफ़साना-ए-वफ़ा का मगर
तुम्हारी बज़्म से उट्ठा तो इक किताब बना
मुझे सफ़ीर बना अपना कू-ब-कू ऐ इश्क़
किसे हवस है कि दुनिया में कामयाब बना
मैं जिस ख़याल को अपना जुनूँ समझता था
वही ख़याल ज़माने का हुस्न-ए-ख़्वाब बना
कभी तो वजह-ए-करम बन गई है ख़ुद्दारी
कभी नियाज़-तलब बाइस इताब बना
सरा-ए-दिल में जगह दे तो काट लूँ इक रात
नहीं ये शर्त कि मुझ को शरीक-ए-ख़्वाब बना
जो एक दाग़ की सूरत रहा शब-ए-उम्मीद
नुजूम-ए-दिल में वही दर्द आफ़्ताब बना
मुझे न ख़ाक में मिलने दे ऐ ग़म-ए-पिन्हाँ
जो बन सकूँ तो मुझे नक़्श-ए-ला-जवाब बना
मिज़ा से क़तरा ख़ुशी में छलक रहा था मगर
सुकूत-ए-लब से तिरे मौज-ए-इज़्तिराब बना
बने हैं ख़्वाब के झोंके नसीम-ए-ख़ुल्द-नशीं
सुलूक-ए-दहर जहाँ आतिश-ए-अज़ाब बना
बहुत क़रीब से देखा तो खो गए जल्वे
नज़र ही पर्दा बनी हुस्न ही हिजाब बना
जो मेरे दश्त-ए-जुनूँ में था फ़र्क़-ए-रू-ए-बहार
वही ख़िरद के ख़राबे में इक गुलाब बना
अमीर-ए-चर्ख़ का एहसाँ नहीं है मुझ पे 'नईम'
मुझे है नाज़ कि ज़र्रे से आफ़्ताब बना
(964) Peoples Rate This