वो मन गए तो वस्ल का होगा मज़ा नसीब
वो मन गए तो वस्ल का होगा मज़ा नसीब
दिल की गिरह के साथ खुलेगा मिरा नसीब
खाएँगे रहम आप अगर दिल बिगड़ गया
हो जाएगा मिलाप अगर लड़ गया नसीब
शब भर जमाल-ए-यार हो आँखों के रू-ब-रू
जागें नसीब जिस को हो ये रतजगा नसीब
पहरा दिया है दौलत-ए-बेदार-ए-हुस्न का
सोए जो वो बग़ल में तो जागा मिरा नसीब
पहुँचा के मेरी ख़ाक दर-ए-यार तक सबा
रुख़्सत हुई ये कह कर अब आगे तिरा नसीब
ऐ दिल वो तुझ से कहते हैं मेरी बला मिले
ऐसे तिरे नसीब कहाँ ऐ बला-नसीब
जब दर्द-ए-दिल बढ़ा तो उन्हें रहम आ गया
पैदा हुई चमक तो चमकने लगा नसीब
दुश्मन को लुत्फ़-ए-वस्ल 'हसन' को ग़म-ए-फ़िराक़
हर शख़्स का जुदा है मुक़द्दर जुदा नसीब
(821) Peoples Rate This