हुनर जो तालिब-ए-ज़र हो हुनर नहीं रहता
हुनर जो तालिब-ए-ज़र हो हुनर नहीं रहता
महल-सरा में कोई कूज़ा-गर नहीं रहता
बिछड़ते वक़्त किसी से हमें भी था ये गुमाँ
कि ज़ख़्म कैसा भी हो उम्र-भर नहीं रहता
मैं अपने हक़ के सिवा माँगता अगर कुछ और
तो मेरे हर्फ़-ए-दुआ में असर नहीं रहता
कुछ और भी गुज़र-औक़ात के वसीले हैं
गदा ख़ज़ीना-ए-कशकोल पर नहीं रहता
वो कौन है जो मुसाफ़िर के साथ चलता है
ख़याल-ए-यार भी जब हम-सफ़र नहीं रहता
जिसे बनाते सजाते हैं जिस में रहते हैं
सवेरे आँख खुले तो वो घर नहीं रहता
खुली फ़ज़ा न रहे याद अगर परिंदों को
ग़म-ए-शिकस्तगी-ए-बाल-ओ-पर नहीं रहता
हम एक शब में कई ख़्वाब देखते हैं सो अब
वो आ के ख़्वाब में भी रात-भर नहीं रहता
'कमाल' लोग भी क्या हैं गुमाँ ये रखते हैं
जो बस गया हो कहीं दर-ब-दर नहीं रहता
(813) Peoples Rate This