हसन अब्बासी कविता, ग़ज़ल तथा कविताओं का हसन अब्बासी
नाम | हसन अब्बासी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Hasan Abbasi |
जन्म की तारीख | 1971 |
वो ब'अद-ए-मुद्दत मिला तो रोने की आरज़ू में
उस अजनबी से हाथ मिलाने के वास्ते
निस्बतें थीं रेत से कुछ इस क़दर
मुझ को मालूम था इक रोज़ चला जाएगा!
मोहब्बत में कठिन रस्ते बहुत आसान लगते थे
ख़फ़ा हो मुझ से तो अपने अंदर
कभी जो आँखों के आ गया आफ़्ताब आगे
हसीन यादों के चाँद को अलविदा'अ कह कर
इक परिंदे की तरह उड़ गया कुछ देर हुई
आज तेरी याद से टकरा के टुकड़े हो गया
उदास शामों बुझे दरीचों में लौट आया
सुनहरे ख़्वाब आँखों में बुना करते थे हम दोनों
रात-दिन पुर-शोर साहिल जैसा मंज़र मुझ में था
रात ये कौन मिरे ख़्वाब में आया हुआ था
ख़्वाब अपने मिरी आँखों के हवाले कर के
ख़मोश रह कर पुकारती है
कभी जो आँखों के आ गया आफ़्ताब आगे
घर से मेरा रिश्ता भी कितना रहा