Coupletss of Hasan Abbas Raza
नाम | हसन अब्बास रज़ा |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Hasan Abbas Raza |
जन्म की तारीख | 1951 |
जन्म स्थान | Rawalpindi |
ये कार-ए-इश्क़ तो बच्चों का खेल ठहरा है
उस का फ़िराक़ इतना बड़ा सानेहा न था
तुझ से बिछड़ के सम्त-ए-सफ़र भूलने लगे
तअल्लुक़ तोड़ने में पहल मुश्किल मरहला था
सिवा तेरे हर इक शय को हटा देना है मंज़र से
शाम-ए-विदाअ थी मगर उस रंग-बाज़ ने
सवाल ये नहीं मुझ से है क्यूँ गुरेज़ाँ वो
मोहब्बतें तो फ़क़त इंतिहाएँ माँगती हैं
मकीं यहीं का है लेकिन मकाँ से बाहर है
मैं तर्क-ए-तअल्लुक़ पे भी आमादा हूँ लेकिन
मैं फिर इक ख़त तिरे आँगन गिराना चाहता हूँ
क्या शख़्स था उड़ाता रहा उम्र भर मुझे
किस को थी ख़बर इस में तड़ख़ जाएगा दिल भी
जुदाई की रुतों में सूरतें धुँदलाने लगती हैं
इरादा था कि अब के रंग-ए-दुनिया देखना है
हमेशा इक मसाफ़त घूमती रहती है पाँव में
हमारी जेब में ख़्वाबों की रेज़गारी है
धड़कती क़ुर्बतों के ख़्वाब से जागे तो जाना
आँखों से ख़्वाब दिल से तमन्ना तमाम-शुद