Sad Poetry of Harbans Lal Aneja 'jamaal'
नाम | हरबंस लाल अनेजा 'जमाल' |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Harbans Lal Aneja 'jamaal' |
जन्म की तारीख | 1940 |
जन्म स्थान | Rohtak,Haryana |
ये क्या ख़बर थी कि जब तुम से दोस्ती होगी
वो पेच-ओ-ख़म जहाँ की हर इक रहगुज़र में है
वो मद प्याले लुंढाते ही रहे बस
तुम आए जब नहीं नाकाम लौट जाने को
फिर उन की याद के दीपक जलाए हैं मैं ने
कौन है जो न हुआ बंदिश-ए-ग़म से आज़ाद
जितने क़रीं तुम आए
फ़ैज़-ए-दिल से मुतरिब-ए-कामिल हुआ जाता हूँ मैं
अश्कों का मिरी आँख से पैग़ाम न आए