कौन है जो न हुआ बंदिश-ए-ग़म से आज़ाद
कौन है जो न हुआ बंदिश-ए-ग़म से आज़ाद
जुज़ मिरे कौन रहा दहर में नाकाम-ए-मुराद
सौंप दूँ क्यूँ न ब-दामान-ए-तलातुम कश्ती
किस की कब सुनते हैं बे-रहम किनारे फ़रियाद
मुझ से मत छीन ये जागीर-ए-ग़म-ओ-रंज नदीम
है फ़क़त इस से ही कौनैन-ए-दिल-ओ-जान आबाद
दिल के गुलज़ार में खिल उठती है दाग़ों की कली
जब भी आती है किसी गुल-रुख़-ओ-गुल-फ़ाम की याद
अब न माज़ी ही का ग़म है न तो फ़र्दा की ख़ुशी
ख़ाना-ए-दिल को किया तुम ने कुछ ऐसा बर्बाद
एक लम्हा भी मसर्रत का मयस्सर न हुआ
जाने किस वक़्त मोहब्बत की रखी थी बुनियाद
ग़म ग़लत करने को आया था तिरे दर पे 'जमाल'
क्या ख़बर थी कि नहीं तू भी ग़मों से आज़ाद
(728) Peoples Rate This