रात के दर पे ये दस्तक ये मुसलसल दस्तक
रात के दर पे ये दस्तक ये मुसलसल दस्तक
आमद-ए-सुब्ह-ए-फ़रोज़ाँ का पता देती है
फूँक डालेगी ये इक रोज़ क़बा-ए-सय्याद
आतिश-ए-गुल को सबा और हवा देती है
तीरगी-ज़ादों से कब नूर का सैलाब थमे
फ़ैसला वक़्त का तारीख़ सुना देती है
आँच आती है सितारों से जो कुछ पिछले पहर
ख़्वाब-ए-शीरीं से निगारों को जगा देती है
कितनी नादीदा बहारों की तमन्ना-ए-जवाँ
दामन-ए-जाँ में मिरे आग लगा देती है
सीना-ए-संग में बेताब है वो काविश-ए-शौक़
जो हक़ीक़त को भी ख़्वाबों की ज़िया देती है
शम-ए-मेहराब-ए-वफ़ा बन के हयात-ए-रुस्वा
दिल-निगारी का मिरी कुछ तो सिला देती है
(1071) Peoples Rate This