आह-ओ-फ़रियाद से मा'मूर चमन है कि जो था
आह-ओ-फ़रियाद से मा'मूर चमन है कि जो था
माइल-ए-जौर वही चर्ख़-ए-कुहन है कि जो था
हुस्न पाबंदी-ए-आदाब-ए-जफ़ा पर मजबूर
इश्क़ आवारा सर-ए-कोह-ओ-दमन है कि जो था
लाख बदला सही मंसूर का आईन-ए-हयात
आज भी सिलसिला-ए-दार-ओ-रसन है कि जो था
डर के चौंक उठती हैं ख़्वाबों से नवेली कलियाँ
ख़ंदा-ए-गुल में वही साज़-ए-मेहन है कि जो था
शबनम-अफ़्शानी-ए-गुलशन है दम-ए-सुब्ह हनूज़
लाला-ओ-गुल पे वो अश्कों का कफ़न है कि जो था
दिल-ए-बे-ताब पे माज़ी की नवाज़िश है वही
शब-ए-महताब पे यादों का गहन है कि जो था
हाथ रख देता है शाने पे तसव्वुर उन का
ग़म की रातों में कोई जल्वा-फ़िगन है कि जो था
उन्हें क्या फ़िक्र कि पूछें दिल-ए-बीमार का हाल
बे-नियाज़ाना वो अंदाज़-ए-सुख़न है कि जो था
लाख बदला सही ऐ 'फ़ौक़' ज़माना लेकिन
तेरे अंदाज़ में बे-साख़्ता-पन है कि जो था
(881) Peoples Rate This