वो दिल में और क़रीब-ए-रग-ए-गुलू भी मिले
वो दिल में और क़रीब-ए-रग-ए-गुलू भी मिले
ज़रा सा लुत्फ़ मगर हम से रू-ब-रू भी मिले
जो कोई वाक़िफ़-ए-आदाब-ए-रंग-ओ-बू भी मिले
तो अश्क-ए-ख़ूँ में बू-ए-ज़ख़्म-ए-आरज़ू भी मिले
हज़ार ज़ख़्म को क्या बे-शुमार ज़ख़्म लगे
उसी के साथ मगर फ़ुर्सत-ए-रफ़ू भी मिले
ये बुत-कदा न सही फिर भी मय-कदा तो नहीं
यहाँ तो हम को कई रिंद बे-वुज़ू भी मिले
हमें तो आरज़ू-ए-इज़्न-ए-हाज़िरी है बहुत
ज़हे-नसीब अगर इज़्न-ए-गुफ़्तुगू भी मिले
वो इस को कैसे ख़मोशी क़रार दे आख़िर
मिरे सुकूत में जब जुर्म-ए-गुफ़्तुगू भी मिले
मिले जहाँ भी पयाम-ए-हयात-ए-नौ मुझ को
मज़ा तो जब है वहीं मेरे यार तू भी मिले
वो एक आप ही अपनी मिसाल है 'अख़्गर'
और आप जैसे कई उस को हू-ब-हू भी मिले
(1097) Peoples Rate This