इस तरह मह-रुख़ों को पशेमाँ करेंगे हम
इस तरह मह-रुख़ों को पशेमाँ करेंगे हम
अब दाग़ दाग़ दिल का नुमायाँ करेंगे हम
आईना बन के जाएँगे बज़्म-ए-जमाल में
महफ़िल के रू-ब-रू उन्हें हैराँ करेंगे हम
आए तो वो बहार-ए-दिल-ओ-जाँ निगाह में
इक इक नफ़स को रश्क-ए-गुलिस्ताँ करेंगे हम
उस बुत को अपने दिल में बसाने से पेशतर
पैमाइश-ए-हरारत-ए-ईमाँ करेंगे हम
मिल जाए उन का नक़्श-ए-कफ़-ए-पा अगर कहीं
इक इक लकीर जुज़्व-ए-रग-ए-जाँ करेंगे हम
एहसान-ए-वस्ल-ए-यार भी मंज़ूर है मगर
आज़ार-ए-हिज्र-ए-यार के अरमाँ करेंगे हम
'अख़्गर' किसी की याद में लाज़िम है एक जश्न
ख़ून-ए-जिगर से ख़ातिर-ए-मिज़्गाँ करेंगे हम
(859) Peoples Rate This