यक-ब-यक क्यूँ बंद दरवाज़े हुए
यक-ब-यक क्यूँ बंद दरवाज़े हुए
थे वो आयात-ए-मुबीं ओढ़े हुए
बहर-ए-ज़ुल्मत का सफ़र दर-पेश है
हैं हवा में बाल-ओ-पर जलते हुए
बंद कमरों से निकलते ही नहीं
ऐ हवा क्या तेरे मंसूबे हुए
आब ओ साया एक धोका ही सही
इस से पहले भी कई धोके हुए
बर्क़ थी मौसम शगूफ़ों का न था
शीशे की सड़कों पे दीवाने हुए
उस की आँखों में थी कैसी रौशनी
देखने पाए न थे अंधे हुए
(806) Peoples Rate This