बस उसी का सफ़र-ए-शब में तलबगार है क्या
बस उसी का सफ़र-ए-शब में तलबगार है क्या
तू ही ऐ माह मिरा हमदम ओ ग़म-ख़्वार है क्या
तेशा-दर-दस्त उमँड आई है आबादी तमाम
सब यही कहते हैं देखें पस-ए-दीवार है क्या
हाँ इसी लम्हे में होता है सितारों का नुज़ूल
शहर-ए-ख़्वाबीदा में कोई दिल-ए-बेदार है क्या
जिस्म तो जिस्म है मजरूह हुई है जाँ भी
अपनों के होते हुए शिकवा-ए-अग़्यार है क्या
थरथरी पत्तों पे है दर्द-ब-जाँ हैं कलियाँ
तू भी ऐ बाद-ए-सहर दरपए-आज़ार है क्या
लब हिलाने की सकत है न क़दम उठते हैं
सामने जो भी है दलदल में गिरफ़्तार है क्या
(698) Peoples Rate This