साँस लेने के लिए ताज़ा हवा भेजी है
साँस लेने के लिए ताज़ा हवा भेजी है
ज़िंदगी के लिए मासूम दुआ भेजी है
मैं ने भेजी थी गुलाबों की बशारत उस को
तोहफ़तन उस ने भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा भेजी है
मैं तो क़ातिल था बरी हो के भी क़ातिल ही रहा
मुझ को इंसाफ़ ने जीने की सज़ा भेजी है
कितने ग़म हैं जो सर-ए-शाम सुलग उठते हैं
चारा-गर तू ने ये किस दुख की दवा भेजी है
मरहले और भी थे जाँ से गुज़रने के लिए
कर्बला किस ने पस-ए-कर्ब-ओ-बला भेजी है
(949) Peoples Rate This