हर शख़्स अपने आप में सहमा हुआ सा है
हर शख़्स अपने आप में सहमा हुआ सा है
देखो तो शहर सोचो तो वीरानियाँ बहुत
लेटा हुआ पंगोड़े में तकता है आसमाँ
लिक्खी हुई हैं आँखों में हैरानियाँ बहुत
ज़ाईद-गान-ए-शब को गवारा नहीं सहर
डसती हैं उन को सुब्ह की ताबानियाँ बहुत
दें कैसे उस का हाथ ज़माने के हाथ में
अब तक तो की हैं उस की निगहबानियाँ बहुत
पल-भर ख़ुशी भी हम ने ग़नीमत शुमार की
रहती हैं यूँ भी दिल को परेशानियाँ बहुत
किन पत्थरों से हम ने तराशे हैं रोज़-ओ-शब
काम आ गईं हमारी गराँ-जानियाँ बहुत
(676) Peoples Rate This