क़बा-ए-गर्द हूँ आता है ये ख़याल मुझे
क़बा-ए-गर्द हूँ आता है ये ख़याल मुझे
चले हवा तो कहूँ किस से मैं सँभाल मुझे
सुकूत-ए-मर्ग के गुम्बद में इक सदा बन के
कभी हिसार-ए-ग़म-ए-ज़ीस्त से निकाल मुझे
कोई भी राह का पत्थर नज़र नहीं आता
मैं देखता हूँ उसे हैरत-ए-सवाल मुझे
मिरे वजूद में इक कर्ब बन के बिखरा है
ये मेरा दिल कि हुआ बाइस-ए-वबाल मुझे
हूँ ज़ेर-ए-संग रवाँ आब की तरह 'हामिद'
नुमूद देगा मिरी फ़िक्र का उबाल मुझे
(769) Peoples Rate This