मोहब्बत जादा है मंज़िल नहीं है
मोहब्बत जादा है मंज़िल नहीं है
ये मुश्किल आख़िरी मुश्किल नहीं है
दिल-ए-रह-रव में हैं कुछ और ख़तरे
ख़याल-ए-दूरी-ए-मंज़िल नहीं है
ख़िरद बातिल ख़िरद पर नाज़ बातिल
मगर ये तो जुनूँ बातिल नहीं है
ये दिल बे-मेहर भी है बेवफ़ा भी
नहीं ये दिल तो मेरा दिल नहीं है
डराता है मुझे यूँ ख़ंदा-ए-बर्क़
मुझे अंदेशा-ए-हासिल नहीं है
मैं सब कुछ जानता हूँ अपना अंजाम
मगर इज़हार के क़ाबिल नहीं है
मियान-ए-क़ार-ए-दरिया है सफ़ीना
नहीं ऐ नाख़ुदा साहिल नहीं है
यहाँ मेहर-ओ-वफ़ा नादानियाँ हैं
ये दुनिया इश्क़ के क़ाबिल नहीं है
ये है मरहूम उम्मीदों का मदफ़न
कभी दिल था मगर अब दिल नहीं है
(973) Peoples Rate This