किस वहम में असीर तिरे मुब्तला हुए
किस वहम में असीर तिरे मुब्तला हुए
कब अहल-ए-शौक़ दाम-ए-वफ़ा से रिहा हुए
आज़ाद हो के और भी बे-दस्त-ओ-पा हुए
किस दर्द-ए-ला-इलाज में हम मुब्तला हुए
मंडला रहे थे जिन के सरों पर कुलाग़ ओ बूम
वो फ़ैज़याब-ए-साया-ए-बाल-ए-हुमा हुए
दिल-दादगान-ए-बादिया-ए-सरसर-ओ-सुमूम
शहज़ादगान-ए-मुलक-ए-नसीम-ओ-सबा हुए
करते न थे जो साहिल ओ दरिया में इम्तियाज़
कश्ती भँवर में आई तो वो नाख़ुदा हुए
रस्ता दिखा सका न जिन्हें नूर-ए-आफ़्ताब
जलने लगे चराग़ तो वो रहनुमा हुए
पा-मर्दी-ए-यकीं से जो महरूम हैं वो लोग
अपने रफ़ीक़-ए-राह हुए भी तो क्या हुए
किस शान से गए हैं शहीदान-ए-कू-ए-यार
क़ातिल भी हाथ उठा के शरीक-ए-दुआ हुए
यकसानी-ए-हयात से घबरा गया है दिल
मुद्दत गुज़र गई कोई तूफ़ाँ बपा हुए
कोशिश थी फ़र्ज़ हम ने भी की लेकिन इस के ब'अद
अपने तमाम काम सुपुर्द-ए-ख़ुदा हुए
(914) Peoples Rate This