Love Poetry of Hakeem Nasir
नाम | हकीम नासिर |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Hakeem Nasir |
जन्म की तारीख | 1947 |
मौत की तिथि | 2007 |
जन्म स्थान | Karachi |
वो मुझे छोड़ के इक शाम गए थे 'नासिर'
उस के दिल पर भी कड़ी इश्क़ में गुज़री होगी
जब से तू ने मुझे दीवाना बना रक्खा है
ज़िंदगी को न बना लें वो सज़ा मेरे बाद
मय-कशी गर्दिश-ए-अय्याम से आगे न बढ़ी
कभी वो हाथ न आया हवाओं जैसा है
जब से तू ने मुझे दीवाना बना रक्खा है
जब भी जलेगी शम्अ तो परवाना आएगा
इश्क़ कर के देख ली जो बेबसी देखी न थी
इस राह-ए-मोहब्बत में तो आज़ार मिले हैं
ऐ दोस्त कहीं तुझ पे भी इल्ज़ाम न आए