बाद-ए-सरसर है नसीम-ए-गुलिस्ताँ मेरे लिए
बाद-ए-सरसर है नसीम-ए-गुलिस्ताँ मेरे लिए
बन गया कुंज-ए-क़फ़स अब आशियाँ मेरे लिए
ज़ाहिदो तुम को मुबारक ख़ाना-का'बा रहे
काफ़ी है सज्दे को संग-ए-आस्ताँ मेरे लिए
साग़र-ओ-मीना सुबू-ओ-जाम का अब ज़िक्र क्या
दुश्मन-ए-जाँ हो गया पीर-ए-मुग़ाँ मेरे लिए
वाह रे गरदून-ए-गर्दां तेरा शौक़-ए-इंतिज़ाम
हो गई है ज़िंदगी बार-ए-गराँ मेरे लिए
दर्द-ए-दिल कहने को आया हूँ सरापा दर्द हूँ
हो अता कुछ वक़्त बहर-ए-दास्ताँ मेरे लिए
हसरत-ए-सोज़ाँ से तकती है उसे बर्क़-ए-तपाँ
शाख़-ए-गुलशन पर बना जो आशियाँ मेरे लिए
(840) Peoples Rate This