फूल हो कर फूल को क्या चाहना
फूल हो कर फूल को क्या चाहना
जब ये बे-आँगन था जब था चाहना
ज़ख़्म सारे ही हैं अपने जिस्म-ज़ाद
किस सबब उन का तमाशा चाहना
फिर से हो तज्दीद-ए-ख़ुशबू सोचिए
चाहना और वो भी अपना चाहना
एक मुश्किल राज़दारी चाहिए
एक मुश्किल चाहतों का चाहना
दस्त-गीरी ऐ नम आँखों वाली सुब्ह
चाहना क्या चाहना क्या चाहना
चाँद की आयत समुंदर पर पढ़ो
चाहना उस को तो ऐसा चाहना
हस्ब-ज़ा 'मंज़ूर' मेरा नाम है
काम मेरा सब का अच्छा चाहना
(881) Peoples Rate This