वो नाज़नीं ये नज़ाकत में कुछ यगाना हुआ
वो नाज़नीं ये नज़ाकत में कुछ यगाना हुआ
जो पहनी फूलों की बध्धी तो दर्द-ए-शाना हुआ
शहीद नाज़-ओ-अदा का तिरे ज़माना हुआ
उड़ाया मेहंदी ने दिल चोर का बहाना हुआ
शब उस के अफ़ई-ए-गेसू का जो फ़साना हुआ
हवा कुछ ऐसी बंधी गुल चराग़-ए-ख़ाना हुआ
न ज़ुल्फ़-ए-यार का ख़ाका भी कर सका मानी
हर एक बाल में क्या क्या न शाख़साना हुआ
तवंगरों को मुबारक हो शम-ए-काफ़ूरी
क़दम से यार के रौशन ग़रीब-ख़ाना हुआ
गुनाहगार हैं मेहराब-ए-तेग़ के साजिद
झुकाया सर तो अदा फ़र्ज़-ए-पंज-गाना हुआ
ग़ुरूर-ए-इश्क़ ज़ियादा ग़ुरूर-ए-हुस्न से है
इधर तो आँख भरी दम उधर रवाना हुआ
दिखा दे ज़ाहिद-ए-मग़रूर को भी ऐ सनम आँख
जमाल-ए-हूर का हद से सिवा फ़साना हुआ
भरा है शीशा-ए-दिल को नई मोहब्बत से
ख़ुदा का घर था जहाँ वाँ शराब-ख़ाना हुआ
हवाए तुंद न छोड़े मिरे ग़ुबार का साथ
ये गर्द-ए-राह कहाँ ख़ाक-ए-आस्ताना हुआ
ख़ुदा के वास्ते कर यार चीन-ए-अबरू दूर
बड़ा ही ऐब लगा जिस कमाँ में ख़ाना हुआ
हुआ जो दिन तो हुआ उस को पास रुस्वाई
जो रात आई तो फिर नींद का बहाना हुआ
न पूछ हाल मिरा चोब-ए-ख़ुश्क-ए-सहरा हूँ
लगा के आग मुझे कारवाँ रवाना हुआ
निगाह-ए-नाज़-ए-बुताँ से न चशम-ए-रहम भी रख
किसी का यार नहीं फ़ित्ना-ए-ज़माना हुआ
असर किया तपिश-ए-दिल ने आख़िर उस को भी
रक़ीब से भी मिरा ज़िक्र ग़ाएबाना हुआ
हवाए तुंद से पत्ता अगर कोई खड़का
समंद-ए-बाद-ए-बहारी का ताज़ियाना हुआ
ज़बान-ए-यार ख़मोशी ने मेरी खुलवाई
मैं क़ुफ़्ल बन के कलीद-ए-दर-ए-ख़ज़ाना हुआ
किया जो यार ने कुछ शग़्ल-ए-बर्क़-अंदाज़ी
चराग़-ए-ज़िंदगी-ए-ख़िज़र तक निशाना हुआ
रहा है चाह-ए-ज़क़न में मिरा दिल-ए-वहशी
कुएँ में जंगली कबूतर का आशियाना हुआ
ख़ुदा दराज़ करे उम्र-ए-चर्ख़-ए-नीली को
ये बे-कसों के मज़ारों का शामियाना हुआ
नहीं है मिस्ल-ए-सदफ़ मुझ सा दूसरा कम-बख़्त
नसीब-ए-ग़ैर मिरे मुँह का आब-ओ-दाना हुआ
हिनाई हाथों से चोटी को खोलता है यार
कहाँ से पंजा-ए-मरजाँ हरीफ़-ए-शाना हुआ
दिखाई चश्म-ए-ग़ज़ालाँ ने हल्क़ा-ए-ज़ंजीर
हमें तो गोशा-ए-सहरा भी क़ैद-ख़ाना हुआ
हमेशा शाम से हम-साए मर रहे 'आतिश'
हमारा नाला-ए-दिल गोश को फ़साना हुआ
(2324) Peoples Rate This