ख़्वाहाँ तिरे हर रंग में ऐ यार हमीं थे
ख़्वाहाँ तिरे हर रंग में ऐ यार हमीं थे
यूसुफ़ था अगर तू तो ख़रीदार हमीं थे
बे-दाद की महफ़िल में सज़ा-वार हमीं थे
तक़्सीर किसी की हो गुनहगार हमीं थे
वादा था हमीं से लब-ए-बाम आने का होना
साये की तरह से पस-ए-दीवार हमीं थे
कंघी तिरी ज़ुल्फ़ों की हमीं पर थी मुक़र्रर
आईना दिखाते तुझे हर बार हमीं थे
नेमत थी तिरे हुस्न की हिस्से में हमारे
तू कान-ए-मलाहत था ख़रीदार हमीं थे
सौदा-ज़दा ज़ुल्फ़ों का न था अपने सिवा एक
आज़ाद दो-आलम था गिरफ़्तार हमीं थे
तू और हम ऐ दोस्त थे यक-जान दो क़ालिब
था ग़ैर सिवा अपने जो था यार हमीं थे
बीमार-ए-मोहब्बत था सिवा अपने न कोई
इक मुस्तहिक़-ए-शर्बत-ए-दीदार हमीं थे
बे अपने बहलती थी तबीअत न किसी से
दिल-सोज़ हमीं थे तिरे ग़म-ख़्वार हमीं थे
इक जुम्बिश-ए-मिज़्गाँ से ग़श आता था हमीं को
दो नर्गिस-ए-बीमार के बीमार हमीं थे
जब चाहते थे लेते थे आग़ोश में तुम को
मजबूर से रह जाते थे मुख़्तार हमीं थे
हम सा न कोई चाहने वाला था तुम्हारा
मरते थे हमीं जान से बेज़ार हमीं थे
बद-नाम मोहब्बत ने तिरी हम को किया था
रुस्वा-ए-सर-ए-कूचा-ओ-बाज़ार हमें थे
दिल ठोकरें खाता था न हर गाम किसी का
इक ख़ाक में मिलते दम-ए-रफ़्तार हमीं थे
भड़काने से 'आतिश' को जलाने लगे या तो
अल्ताफ़-ओ-इनायत के सज़ा-वार हमीं थे
(1021) Peoples Rate This