ख़ार मतलूब जो होवे तो गुलिस्ताँ माँगूँ
ख़ार मतलूब जो होवे तो गुलिस्ताँ माँगूँ
बिजली गिरने को जो जी चाहे तो बाराँ माँगूँ
शम्अ गुल होवे जो सुब्ह-ए-शब-ए-हिज्राँ माँगूँ
ओस पड़नी भी हो मौक़ूफ़ जो याराँ माँगूँ
ख़ाक में भी जो मिलूँ मैं तो किसी सहरा में
तुम से मिट्टी भी न ऐ गब्र ओ मुसलमाँ माँगूँ
बख़्त-ए-वाज़ूँ ने ज़बाँ को ये असर बख़्शा है
तल्ख़ी-ए-मर्ग मज़ा दे जो नमकदाँ माँगूँ
ख़ाना-ए-दिल में करूँ दाग़-ए-मोहब्बत को तलब
रौशनी के लिए इस घर के जो मेहमाँ माँगूँ
पादशाही से फ़क़ीरी का है पाया बाला
बोरिया छोड़ के क्या तख़्त-ए-सुलैमाँ माँगूँ
रंज से इश्क़ के है राहत-ए-दुनिया बद-तर
ज़ख़्म-ए-ख़ंदाँ हूँ अगर मैं गुल-ए-ख़ंदाँ माँगूँ
दे दिया कीजिए सौदाई तुम्हारा हूँ मियाँ
सूँघने को जो कभी ज़ुल्फ़-ए-परेशाँ माँगूँ
आशिक़-ए-दस्त-ए-निगारीं हूँ अजब क्या इस का
भीक दरिया से अगर पंजा-ए-मर्जां माँगूँ
मेवे पर बाग़-ए-जहाँ में हो जो दिल को रग़बत
शजर-ए-हुस्न से मैं सेब-ए-ज़नख़दाँ माँगूँ
जामा-ए-जिस्म भी रखने का नहीं दस्त-ए-जुनूँ
पैरहन-ए-ख़ाक में दीवाना-ए-उर्यां माँगूँ
यास-ओ-हिरमाँ हूँ जो लोहे के चने भी तो चबाऊँ
नेमत-ए-इश्क़ के क़ाबिल लब-ओ-दंदाँ माँगूँ
मिलती हो माँगने से बाग़-ए-जहाँ में जो मुराद
गुल से बुलबुल के कफ़न के लिए दामाँ माँगूँ
कब से दर पर तिरे साइल हूँ मैं 'आतिश' की तरह
वो मिले मुझ को जो कुछ ऐ शह-ए-ख़ूबाँ माँगूँ
(1034) Peoples Rate This