हुस्न किस रोज़ हम से साफ़ हुआ
हुस्न किस रोज़ हम से साफ़ हुआ
गुनह-ए-इश्क़ कब मुआफ़ हुआ
ले लिया शुक्र कर के साक़ी से
दर्द इस में हुआ कि साफ़ हुआ
तेग़-ए-क़ातिल पर अपना ख़ून जम कर
मख़मल-ए-सुर्ख़ का ग़िलाफ़ हुआ
ज़हर परहेज़ हो गया मुझ को
दर्द दरमाँ से अलमुज़ाफ़ हुआ
ख़ाकसारी की हो चुकी मेराज
सीना अपना ज़मीन-ए-साफ़ हुआ
कमर-ए-यार ने दिखाई आँख
मर्दुम-दीदा ख़ाल-ए-नाफ़ हुआ
वादा झूटा नकर्दा मर्द नहीं
क़ौल से फ़े'अल जब ख़िलाफ़ हुआ
फ़ातिहा को जो वो परी आई
संग-ए-क़ब्र अपना कोह-ए-क़ाफ़ हुआ
उस कमर के सुबूत में आजिज़
फ़िक्र कर कर के मूशिगाफ़ हुआ
रिंद-मशरब हूँ मुझ को क्या होवे
मज़हबों में जो इख़्तिलाफ़ हुआ
वो दहन हूँ न निकला हर्फ़-ए-ग़ुरूर
वो ज़बाँ हूँ न जिस से लाफ़ हुआ
गिर्द इस कूचा के फिरा 'आतिश'
हाजी से काबा का तवाफ़ हुआ
(902) Peoples Rate This