दिल शहीद-ए-रह-ए-दामान न हुआ था सो हुआ
दिल शहीद-ए-रह-ए-दामान न हुआ था सो हुआ
टुकड़े टुकड़े जो गरेबाँ न हुआ था सो हुआ
बर्क़ बे-नूर है उस रुख़ की चमक के आगे
आलम-ए-नूर का इंसाँ न हुआ था सो हुआ
रोने पर मेरे हुआ हँस के वो गुल शर्मिंदा
ग़ुंचा साँ सर-ब-गरेबाँ न हुआ था सो हुआ
मैं ने रंगीं न किया उस का तड़प कर दामन
सर-ए-जल्लाद पे एहसाँ न हुआ था सो हुआ
हो गया देख के क़ाज़ी भी तरफ़-दार उस का
बे-गुनह ख़ून-ए-मुसलमाँ न हुआ था सो हुआ
हर ज़बाँ पर मिरी रुस्वाई का अफ़्साना है
नुस्ख़ा-ए-शौक़ परेशाँ न हुआ था सो हुआ
अरक़-आलूदा जबीं देख कै दिल डूब गया
शबनम-ए-बाग़ से तूफ़ाँ न हुआ था सो हुआ
क़त्ल कर के मुझे तलवार को तोड़ा उस ने
ख़ून-ए-नाहक़ से पशेमाँ न हुआ था सो हुआ
यार के रू-ए-किताबी की करूँ क्या तारीफ़
ब'अद क़ुरआँ के जो क़ुरआँ न हुआ था सो हुआ
आँसू आँखों से निकलता है सो चिंगारी है
पर्दा-ए-दिल से नुमायाँ न हुआ था सो हुआ
आतिश-ए-इश्क़ से है दाग़ सरापा मेरा
आदमी सर्व-ए-चराग़ाँ न हुआ था सो हुआ
गर्द-ए-रह बन के हुआ संदल-ए-पेशानी-ए-यार
ज़र्रा ख़ुर्शीद-ए-दरख़्शाँ न हुआ था सो हुआ
पहरों ही मिस्रा-ए-सौदा है रुलाता 'आतिश'
तुझे ऐ दीदा-ए-गिर्यां न हुआ था सो हुआ
(914) Peoples Rate This