बरगश्ता-तालई का तमाशा दिखाऊँ मैं

बरगश्ता-तालई का तमाशा दिखाऊँ मैं

घर को लगे जो आग तो पानी बुझाऊँ मैं

जिंस-ए-गिराँ-बहा का ख़रीदार कौन है

यकता नहीं इलाही जो चोरी ही जाऊँ मैं

लाला-रुख़ों के हुस्न का भूका हूँ इस क़दर

दिल हो न सैर लाख अगर दाग़ खाऊँ मैं

आँखें मिरी करे जो मुनव्वर जमाल-ए-यार

घी के चराग़ तूर के ऊपर जलाऊँ मैं

मुर्दे की तरह सोते हैं कैसे मिरे नसीब

ठोकर से पा-ए-यार के उन को जगाऊँ मैं

बोसा मिले कमाँ का जो अबरू-ए-यार की

मेहराब-ए-बैत-ए-काबा में चिल्ला चढ़ाऊँ मैं

जी चाहता है शौक़-ए-शहादत में क़ब्ल-ए-मर्ग

बनवा के क़ब्र-ए-लाला को उस पर लगाऊँ मैं

घर में जो मुझ फ़क़ीर के वो शाह-ए-हुस्न आए

मिज़्गाँ के बोरिए जो खड़े हैं बिछाऊँ मैं

काँटा सुखा के हिज्र ने हर-चंद कर दिया

वो गुल-बदन मिले तो न फूला समाऊँ मैं

तुम तो ग़रीब-ख़ाने में आए न एक रोज़

फ़रमाइए तो शब को किसी वक़्त आऊँ मैं

बारीक-बीं हूँ शायर-ए-नाज़ुक-ख़याल हूँ

मज़मूँ जहाँ कमर का मिले बाँध लाऊँ मैं

'आतिश' ग़ुलाम-ए-साक़ी-ए-कौसर हूँ चाहिए

फ़िरदौस का खुला हुआ दरवाज़ा पाऊँ मैं

(938) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Bargashta-talai Ka Tamasha Dikhaun Main In Hindi By Famous Poet Haidar Ali Aatish. Bargashta-talai Ka Tamasha Dikhaun Main is written by Haidar Ali Aatish. Complete Poem Bargashta-talai Ka Tamasha Dikhaun Main in Hindi by Haidar Ali Aatish. Download free Bargashta-talai Ka Tamasha Dikhaun Main Poem for Youth in PDF. Bargashta-talai Ka Tamasha Dikhaun Main is a Poem on Inspiration for young students. Share Bargashta-talai Ka Tamasha Dikhaun Main with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.