लफ़्ज़ से जब न उठा बार-ए-ख़याल
लफ़्ज़ से जब न उठा बार-ए-ख़याल
कैसे कैसे किया इज़हार-ए-ख़याल
दिल में जब दर्द की क़िंदील जली
तमतमाने लगे रुख़्सार-ए-ख़याल
रूह के ज़ख़्म न मुरझाएँ कभी
ता-अबद महके चमनज़ार-ए-ख़याल
ग़म पे मौक़ूफ़ है तासीर-ए-बयाँ
ग़म से है रौनक़-ए-बाज़ार-ए-ख़याल
राकिब-ए-फ़हम है बे-बस 'ताइब'
और मुँह-ज़ोर है रहवार-ए-ख़याल
(918) Peoples Rate This