इक दर्द सा पहलू में मचलता है सर-ए-शाम

इक दर्द सा पहलू में मचलता है सर-ए-शाम

जब चाँद झरोके में निकलता है सर-ए-शाम

बे-नाम सी इक आग दहक उठती है दिल में

महताब जो ठंडक सी उगलता है सर-ए-शाम

कुछ देर शफ़क़ फूलती है जैसे उफ़ुक़ पर

ऐसे ही मिरा हाल सँभलता है सर-ए-शाम

ये दिल है मिरा या किसी कुटिया का दिया है

बुझता है दम-ए-सुब्ह तो जलता है सर-ए-शाम

बनता है वो इक चेहरा कभी गुल कभी शोला

साँचे में ख़यालों के जो ढलता है सर-ए-शाम

छट जाती है आलाम-ए-ज़माना की सियाही

जब दौर तिरी याद का चलता है सर-ए-शाम

मैं दूर बहुत दूर पहुँच जाता हूँ 'ताइब'

रुख़ सोच का धारा जो बदलता है सर-ए-शाम

(1088) Peoples Rate This

Your Thoughts and Comments

Ek Dard Sa Pahlu Mein Machalta Hai Sar-e-sham In Hindi By Famous Poet Hafiz Taib. Ek Dard Sa Pahlu Mein Machalta Hai Sar-e-sham is written by Hafiz Taib. Complete Poem Ek Dard Sa Pahlu Mein Machalta Hai Sar-e-sham in Hindi by Hafiz Taib. Download free Ek Dard Sa Pahlu Mein Machalta Hai Sar-e-sham Poem for Youth in PDF. Ek Dard Sa Pahlu Mein Machalta Hai Sar-e-sham is a Poem on Inspiration for young students. Share Ek Dard Sa Pahlu Mein Machalta Hai Sar-e-sham with your friends on Twitter, Whatsapp and Facebook.