जान ही जाए तो जाए दर्द-ए-दिल
जान ही जाए तो जाए दर्द-ए-दिल
इक यही है अब दवा-ए-दर्द-ए-दिल
अब तड़पने में मज़ा मिलता नहीं
हो चली जाँ आश्ना-ए-दर्द-ए-दिल
इम्तिहान-ए-ज़ब्त है मंज़ूर आज
जिस क़दर चाहे सताए दर्द-ए-दिल
भागती है दूर जिस से मौत भी
वो बला है ये बला-ए-दर्द-ए-दिल
रहम कब आया किसी बे-दर्द को
हो चुकी जब इंतिहा-ए-दर्द-ए-दिल
खा के कुछ सो रहते हैं हिर्मां-नसीब
एक ये भी है दवा-ए-दर्द-ए-दिल
हम मरीज़ों का नहीं मुमकिन इलाज
ला-दवा हैं मुब्तला-ए-दर्द-ए-दिल
रहती है सीने ही पर तस्वीर-ए-दोस्त
है ये ता'वीज़ इक बरा-ए-दर्द-ए-दिल
रोते रोते बंध गई हिचकी 'हफ़ीज़'
जब कहा कुछ माजरा-ए-दर्द-ए-दिल
(753) Peoples Rate This