Coupletss of Hafeez Jalandhari
नाम | हफ़ीज़ जालंधरी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Hafeez Jalandhari |
जन्म की तारीख | 1900 |
मौत की तिथि | 1982 |
जन्म स्थान | Lahore |
ज़िंदगी फ़िरदौस-ए-गुम-गश्ता को पा सकती नहीं
ज़ब्त-ए-गिर्या कभी करता हूँ तो फ़रमाते हैं
ये भी इक धोका था नैरंग-ए-तिलिस्म-ए-अक़्ल का
यरान-ए-बे-बिसात कि हर बाज़ी-ए-हयात
वो सरख़ुशी दे कि ज़िंदगी को शबाब से बहर-याब कर दे
वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहे हैं
वफ़ा का लाज़मी था ये नतीजा
वफ़ा जिस से की बेवफ़ा हो गया
उतरेंगे किस के हल्क़ से ये दिल-ख़राश घूँट
उठ उठ के बैठ बैठ चुकी गर्द राह की
उस की सूरत को देखता हूँ मैं
तेरे कूचे में है सकूँ वर्ना
तौबा तौबा शैख़ जी तौबा का फिर किस को ख़याल
तसव्वुर में भी अब वो बे-नक़ाब आते नहीं मुझ तक
तन्हाई-ए-फ़िराक़ में उम्मीद बार-हा
सुपुर्द-ए-ख़ाक ही करना था मुझ को
सुनाता है क्या हैरत-अंगेज़ क़िस्से
रंग बदला यार ने वो प्यार की बातें गईं
क़ाएम किया है मैं ने अदम के वजूद को
फिर दे के ख़ुशी हम उसे नाशाद करें क्यूँ
ओ दिल तोड़ के जाने वाले दिल की बात बताता जा
नासेह को बुलाओ मिरा ईमान सँभाले
नासेह को बुलाओ मिरा ईमान सँभाले
ना-कामी-ए-इश्क़ या कामयाबी
नहीं इताब-ए-ज़माना ख़िताब के क़ाबिल
मुझ से क्या हो सका वफ़ा के सिवा
मुझ को न सुना ख़िज़्र ओ सिकंदर के फ़साने
मुझे तो इस ख़बर ने खो दिया है
मोहब्बत करो और निबाहो तो पूछूँ
मेरी क़िस्मत के नविश्ते को मिटा दे कोई