तुम अज़ीज़ और तुम्हारा ग़म भी अज़ीज़
तुम अज़ीज़ और तुम्हारा ग़म भी अज़ीज़
किस से किस का गिला करे कोई
माने-ए-अर्ज़ मुझ को पास-ए-वफ़ा
उन को ज़िद इल्तिजा करे कोई
तुम तग़ाफ़ुल-शिआर दिल मायूस
आह क्या हौसला करे कोई
ग़म-ए-दिल अब किसी के बस का नहीं
क्या दवा क्या दुआ करे कोई
कौन सुनता है ग़म-नसीबों की
किस के दर पर सदा करे कोई
ख़ैर सुन लो मिरा फ़साना-ए-ग़म
ये तो कह दोगे क्या करे कोई
सख़्त मुश्किल है शरह-ए-दर्द-ए-निहाँ
किस तरह इब्तिदा करे कोई
जिस को देखो वो है वफ़ा-दुश्मन
किस से अहद-ए-वफ़ा करे कोई
ख़त्म जौर-ओ-जफ़ा है मर्ग-ए-वफ़ा
काश फिर इब्तिदा करे कोई
लुत्फ़-ए-ताज़ीर जब हो जान-ए-हयात
क्यूँ न 'हादी' ख़ता करे कोई
(796) Peoples Rate This