लैस हो कर जो मिरा तर्क-ए-जफ़ा-कार चले
लैस हो कर जो मिरा तर्क-ए-जफ़ा-कार चले
सैकड़ों ख़ून हों हर गाम पे तलवार चले
ना-तवानी ने उन्हें दरिया पे जाने न दिया
उठ के सौ बार गिरे राह में सौ बार चले
तेरा कूचा है वो ऐ बुत कि हज़ारों ज़ाहिद
डाल के सुब्हा में याँ रिश्ता-ए-ज़ुन्नार चले
ऐ शह-ए-हुस्न मुकद्दर न हो गर तेरा मिज़ाज
ख़ाक अपनी भी जिलौ में पस-ए-रहवार चले
सुन के ये गर्मी-ए-बाज़ार तेरी ऐ यूसुफ़
नक़्द-ए-जाँ रख के हथेली पे ख़रीदार चले
है यक़ीं हश्र में भी एक नया महशर हो
उठ के गर काकुल-ए-जानाँ के गिरफ़्तार चले
फ़स्ल-ए-गुल आई उठा अब्र चली सर्द हवा
सू-ए-मय-ख़ाना अकड़ते हुए मय-ख़्वार चले
होगा एहसाँ पए गुल-गश्त अगर तू सय्याद
साथ ले कर क़फ़स-ए-मुर्ग़-ए-गिरफ़्तार चले
देर से बैठे थे मुश्ताक़-ए-सुख़न सब ये 'हबीब'
देख उठते ही तेरे बज़्म से हुज़्ज़ार चले
(780) Peoples Rate This