और ऐ चश्म-ए-तरब बादा-ए-गुलफ़ाम अभी
और ऐ चश्म-ए-तरब बादा-ए-गुलफ़ाम अभी
दिल है बे-गाना-ए-अंदेशा-ए-अंजाम अभी
बादा-ए-ओ-साक़ी-ओ-मुतरिब का न लो नाम अभी
गर्द-आलूद है आईना-ए-अय्याम अभी
दिल है मजरूह पर-ओ-बाल शिकस्ता हमदम
दाम से छूट के भी हूँ मैं तह-ए-दाम अभी
मानी-ओ-मक़सद-ए-हस्ती का समझना मा'लूम
अक़्ल है सिर्फ़ परस्तारी-ए-औहाम अभी
इशरत-ए-जल्वा-ए-बे-बाक मुबारक ऐ इश्क़
दीदा-ओ-दिल हैं मगर तिश्ना-ए-पैग़ाम अभी
ग़म नहीं सब पे अगर चश्म-ए-करम है तेरी
ग़म तो ये है कि सितम भी है तिरा आम अभी
ऐ सुबुक-सैर-ए-नज़र एक पयाम-ए-रंगीं
है हरीफ़-ए-ग़म-ए-दिल गर्दिश-ए-अय्याम अभी
दावत-ए-शौक़ ब-उन्वान-ए-सितम भी तो नहीं
उस पे इल्ज़ाम कि है जज़्बा-ए-दिल ख़ाम अभी
तू ने क्या चीज़ बना दी निगह-ए-सेहर-तराज़
वो जो थी शीशा-ए-दिल में मय-ए-बे-नाम अभी
ज़िंदगी मंज़िल-ए-मक़्सूद से आगाह नहीं
उस की मेराज है परवाज़ सर-ए-बाम अभी
किस को ये होश कि पैग़ाम-ए-मोहब्बत समझे
दिल है वारफ़्ता-ए-रंगीनी-ए-पैग़ाम अभी
(1038) Peoples Rate This