ख़ुद पे वो फ़ख़्र-कुनाँ कैसा है
ख़ुद पे वो फ़ख़्र-कुनाँ कैसा है
उस को अपने पे गुमाँ कैसा है
कोई जुम्बिश है न आहट न सदा
ये जहान-ए-गुज़राँ कैसा है
दिल धड़कने की भी आवाज़ नहीं
सानेहा काहिश-ए-जाँ कैसा है
आज तक ज़ख़्म हरे हैं दिल के
मरहम-ए-चारा-गराँ कैसा है
उस से नज़दीक नहीं है कोई
वो क़रीब-ए-रग-ए-जाँ कैसा है
गुल खुला ही गई लैला-ए-बहार
शोर-ए-आशुफ़्ता-सराँ कैसा है
हम कड़ी धूप के आदी थे 'हबाब'
सर पे ये अब्र-ए-रवाँ कैसा है
(678) Peoples Rate This