हम शाद हों क्या जब तक आज़ार सलामत है
हम शाद हों क्या जब तक आज़ार सलामत है
सर फोड़ चुके फिर भी दीवार सलामत है
आया तिरे होंटों पर एलान-ए-जुनूँ क्यूँ कर
जब तेरे गरेबाँ का हर तार सलामत है
अंदाज़ दिखाए हैं क्या शोख़ी-ए-तिफ़्लाँ ने
इस शहर में अब किस की दीवार सलामत है
लुटता है तो लुट जाए सुख-चैन फ़क़ीरों का
क्या फ़िक्र तुझे तेरा पिंदार सलामत है
इक संग के हटने से ख़ुश-फ़हम न हो इतना
मत भूल कि रस्ते में कोहसार सलामत है
'गुलज़ार' हमें देखो कश्ती को डुबो कर भी
किस फ़ख़्र से कहते हैं पतवार सलामत है
(831) Peoples Rate This