Sad Poetry of Gulam Yahya Huzur Azimabadi
नाम | ग़ुलाम यहया हुज़ूर अज़ीमाबादी |
---|---|
अंग्रेज़ी नाम | Gulam Yahya Huzur Azimabadi |
शब-ए-हिज्र में एक दिन देखना
इश्क़ में ख़ूब नीं बहुत रोना
इश्क़ में दर्द से है हुर्मत-ए-दिल
है अफ़्सोस ऐ उम्र जाने का तेरे
उम्र गई उल्फ़त-ए-ज़र जी से इलाही न गई
मुझ से मुड़ने की नीं किसी रू से
महज़ूँ न हो 'हुज़ूर' अब आता है यार अपना
जो यूँ आप बैरून-ए-दर जाएँगे
जहाँ में कहाँ बाहम उल्फ़त रही है
जब से गया है वो मिरा ईमान-ए-ज़िंदगी
गुल-एज़ार और भी यूँ रखते हैं रंग और नमक
ग़ैर आए पीछे पा गए मुजरे का बार पहले
दिल ब-अज़-काबा है याराँ जुब्बा-साई चाहिए
आइना है ये जहाँ इस में जमाल अपना है