आँखों का ख़ुदा ही है ये आँसू की है गर मौज
आँखों का ख़ुदा ही है ये आँसू की है गर मौज
कश्ती बचे क्यूँकर जो रहे आठ पहर मौज
ऐ बहर न तू इतना उमँड चल मिरे आगे
रो रो के डुबा दूँगा कभी आ गई गर मौज
पहुँचा नहीं गर तेरा क़दम ता-लब-ए-दरिया
साहिल से पटक सर को है क्यूँ ख़ाक-ब-सर मौज
गर आलम-ए-आब इस का कमीं-गाह नहीं है
क्यूँ ताइर-ए-बिस्मिल की तरह मारे है पर मौज
उठते नहीं साहिल की मिसाल अपने मकाँ से
दरिया की तरह मारते हैं अपने ही घर मौज
क्या पूछते हो अश्क के दरिया का तलातुम
जाती है नज़र जिस तरफ़ आती है नज़र मौज
गर नहिं है 'हुज़ूर' उस को हवस दीद की उस के
क्यूँ खोले हबाबों से है यूँ दीदा-ए-तर मौज
(711) Peoples Rate This