आबरू उल्फ़त में अगर चाहिए
आबरू उल्फ़त में अगर चाहिए
रखनी सदा चश्म को तर चाहिए
दिल तो तुझे दे ही चुके जान भी
लीजिए हाज़िर है अगर चाहिए
यार मिले या न मिले सुब्ह-ओ-शाम
कूचा-ए-जानाँ में गुज़र चाहिए
नाम भी नम का न रहा चश्म में
अब तू गिर्ये लख़्त-ए-जिगर चाहिए
तीर-ए-निगह वो है कि जिस तीर के
सामने होने को जिगर चाहिए
अब की बचे जी तो किसू के तईं
फिर न कहें बार-ए-दिगर चाहिए
दिल भी जवाहर है व-लेकिन हुज़ूर
इस के परखने को नज़र चाहिए
(660) Peoples Rate This