क्या हैं शैदा-ए-क़द्द-ए-यार दरख़्त
क्या हैं शैदा-ए-क़द्द-ए-यार दरख़्त
हैं जो शबनम से अश्क-बार दरख़्त
देखें गर सर्व-ए-क़द्द-ए-यार दरख़्त
ख़ाक पर लोटें साया-दार दरख़्त
अश्क-बार उन पे हैं जो मुर्ग़-ए-चमन
पहने हैं मोतियों का हार दरख़्त
सर-कशी की है क्या तिरे क़द से
काटे जाते हैं बे-शुमार दरख़्त
क्या तिरे क़द से दूँ मिसाल उसे
कि है अंगुश्त ज़ीनहार दरख़्त
तिरे जल्वे से नख़्ल-ए-तूर बने
हैं जो बाला-ए-कोहसार दरख़्त
बेद-ए-मजनूँ को देख ओ लैला
है ये मजनूँ का यादगार दरख़्त
देख कर तुझ को भूल जाएँगे
गुल खिलाएँगे बे-बहार दरख़्त
ज़िंदगी में न मैं ने फल पाया
हो न मेरे सर-ए-मज़ार दरख़्त
फ़ाएदा भी यहाँ तो नुक़साँ है
संग खाते हैं बार-दार दरख़्त
दाग़-ए-तन खिल रहे हैं सूरत-ए-गुल
हम हैं गोया शगूफ़ा-दार दरख़्त
(808) Peoples Rate This